दिग्गज प्राइवेट फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी रिलायंस कैपिटल को इस साल की जून तिमाही में एसेट मैनेजमेंट और जनरल इंश्योरेंस कारोबार में शानदार मुनाफे से 201 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 23% ज्यादा है। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 15% बढ़कर 2,457 करोड़ रुपए हो गई।
कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस साल जून तिमाही के दौरान 1.45 लाख करोड़ रुपए था जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28% ज्यादा था। इस दौरान एसेट मैनेजमेंट कारोबार से मुनाफा 21% बढ़कर 108 करोड़ रुपए हो गया।
सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 2%, जनरल इंश्योरेंस कारोबार से मुनाफा 22% जबकि रिलायंस कमर्शियल फाइनेंशियस कारोबार से मुनाफा 145% बढ़ा है।
कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस साल जून तिमाही के दौरान 1.45 लाख करोड़ रुपए था जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28% ज्यादा था। इस दौरान एसेट मैनेजमेंट कारोबार से मुनाफा 21% बढ़कर 108 करोड़ रुपए हो गया।
सालाना आधार पर इस साल की जून तिमाही में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 2%, जनरल इंश्योरेंस कारोबार से मुनाफा 22% जबकि रिलायंस कमर्शियल फाइनेंशियस कारोबार से मुनाफा 145% बढ़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें