शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

बालाजी टेलीफिल्म्स: जून तिमाही में 2.08 करोड़ रु. का मुनाफा, डिजीटल बिजनेस में उतरी

बालाजी टेलीफिल्म्स को इस साल की जून तिमाही में 2.08 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि पिछले साली की इसी तिमाही के मुकाबले 80.28% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 10.55 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की बिक्री में कमी आई। कंपनी ने इस साल जून तिमाही में 74.63 करोड़ रुपए की बिक्री की जानकारी दी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 44.85% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 135.33 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की थी।

इसी बीच कंपनी ने एक नए वेंचर  Alt Digital Media Entertainment के जरिए डिजीटल कारोबार में उतरने की घोषणा की है। ये कंपनी डिजीटल दुनिया मसलन, मोबाइल, इंटरनेट, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, xBoxes और प्ले स्टेशंस के लिए मौलिक और बिना विज्ञापन के कंटेट तैयार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें