HDFC बैंक ने नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए कई फायदे वाला प्री-पेड मेडिकल कार्ड लॉन्च किया है। अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिल कर लॉन्च किए गए इस कार्ड का नाम है 'HDFC Bank Apollo Medical Benefits Card' । इसके जरिए ग्राहक देशभर के अपोलो हॉस्पिटल में कैशलेस यानी बिना कोई एडवांस भुगतान किए इलाज करा सकते हैं।
भुगतान की सीमा ग्राहक की कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के आधार पर तय होगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ग्राहक को अपनी कंपनी से मेडिकल री-इम्बर्समेंट नहीं लेना होगा। साथ ही कार्ड होल्डर को इलाज के लिए एडवांस भुगतान की चिंता नहीं करनी होगी।
कार्ड एक, फायदे अनेक:
-कार्ड होल्डर को देश भर के अपोलो अस्पताल में
बिना कोई पेमेंट किए इलाज की सुविधा
-कार्ड पर मुफ्त में 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा
- दुर्घटना पर इलाज के लिए भी 30 हजार रुपए
तक बीमा कवर मिलेगा
-अपोलो हॉस्पिटल के नेटवर्क में डिस्काउंट की सुविधा
-अपोलो फार्मेसी, अपोलो क्लिक, अपोलो व्हाइट डेंटल
में भी डिस्काउंट और ऑफर
-चुनिंदा हॉस्पिटल के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा
-कार्ड होल्डर के समय और पैसों की काफी बचत
-कार्ड रहने पर आसानी और जल्दी से भुगतान संभव
-भुगतान करने में प्रशासनिक दखलअंदाजी
कम से कम होगी और ट्रांसपेरेंसी भी रहेगी
-प्रीपेड कार्ड के बैलेंस के बारे में SMS, फोन
बैंकिंग या इंटरनेट से जानकारी लेना संभव
-कैसे काम करेगा कार्ड:
हर महीने कार्डधारक की कंपनी तय मेडिकल
एलाउंस की राशि कार्ड में रीचार्ज कर देगा। इसका
इस्तेमाल अपोलो के किसी भी अस्पताल या फार्मेसी
पर खर्च के लिए किया जा सकेगा।
भुगतान की सीमा ग्राहक की कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के आधार पर तय होगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ग्राहक को अपनी कंपनी से मेडिकल री-इम्बर्समेंट नहीं लेना होगा। साथ ही कार्ड होल्डर को इलाज के लिए एडवांस भुगतान की चिंता नहीं करनी होगी।
कार्ड एक, फायदे अनेक:
-कार्ड होल्डर को देश भर के अपोलो अस्पताल में
बिना कोई पेमेंट किए इलाज की सुविधा
-कार्ड पर मुफ्त में 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा
- दुर्घटना पर इलाज के लिए भी 30 हजार रुपए
तक बीमा कवर मिलेगा
-अपोलो हॉस्पिटल के नेटवर्क में डिस्काउंट की सुविधा
-अपोलो फार्मेसी, अपोलो क्लिक, अपोलो व्हाइट डेंटल
में भी डिस्काउंट और ऑफर
-चुनिंदा हॉस्पिटल के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा
-कार्ड होल्डर के समय और पैसों की काफी बचत
-कार्ड रहने पर आसानी और जल्दी से भुगतान संभव
-भुगतान करने में प्रशासनिक दखलअंदाजी
कम से कम होगी और ट्रांसपेरेंसी भी रहेगी
-प्रीपेड कार्ड के बैलेंस के बारे में SMS, फोन
बैंकिंग या इंटरनेट से जानकारी लेना संभव
-कैसे काम करेगा कार्ड:
हर महीने कार्डधारक की कंपनी तय मेडिकल
एलाउंस की राशि कार्ड में रीचार्ज कर देगा। इसका
इस्तेमाल अपोलो के किसी भी अस्पताल या फार्मेसी
पर खर्च के लिए किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें