>RBI का फैसला:
-रेपो रेट 7.5% पर बरकरार
-रिवर्स रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
-CRR (आरक्षित नकदी निधि अनुपात) 4% पर बरकरार
-सीमांत स्थायी सुविधा (MSF)दर और बैंक दर 8.5% पर स्थिर
>RBI का आकलन:
-करेंसी के उतार-चढ़ाव के साथ ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार
-USA में 2015 की पहली तिमाही में ग्रोथ कमजोर रहने की संभावना
-यूरो क्षेत्र में मामूली सुधार दिखना शुरू
-2014 की चौथी तिमाही में जापान में ग्रोथ सकारात्मक, लेकिन रिटेल बिक्री
और औद्योगिक उत्पादन में कमी को लेकर चिंता
-चीन की ग्रोथ में धीमापन जारी
-विकसित इकोनॉमी में मजबूत सुधार और कच्चे तेल की कीमतों
में नरमी से वर्ष 2015 और 2016 में ग्लोबल ग्रोथ में सुधार मुमकिन
>महंगाई पर RBI:
-फरवरी में लगातार तीसरे महीने साल दर साल के आधार पर
CPI महंगाई दर स्थिर
-सब्जी और फलों के मूल्यों में मौसमी गिरावट
-दालों, मांस, मछली और दूध जैसे प्रोटीन समृद्ध
वस्तुओं की कीमतों में तेजी से चिंता
-ग्लोबल मार्केट कमोडिटी सस्ते होने से चीनी, खाद्य
तेलों की कीमतों पर लगाम
-फरवरी में लगातार दूसरे महीने में ईंधन मुद्रास्फीति
में मामूली बढ़ोतरी
- खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुद्रास्फीति फरवरी
तक लगातार नौ महीनों में कम रही
-अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में कमी से फायदा
-CPI महंगाई दर 2015-16 की पहली तिमाही
में मौजूदा स्तर पर रहने की संभावना
-अगस्त तक लगभग 4 % तक कम होने की उम्मीद
-वर्ष के अंत तक 5.8 % तक पहुंच कर स्थिर होने का अनुमान
-बेमौसम बारिश से सब्जियों और फलों को
नुकसान, जिससे महंगाई बढ़ना संभव
-अल नीनो का खतरा, जिससे कम बारिश का अनुमान
-अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों को लेकर सतर्कता
> ग्रोथ पर RBI:
-इस कारोबारी साल में GDP ग्रोथ 7.8 % रहने का अनुमान
-सरकार के मुताबिक, GDP ग्रोथ 8.1-8.5 % रहेगी
>RBI की अगली पॉलिसी:
-दूसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य- 2 जून 2015
-तीसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य -4 अगस्त 2015
-चौथा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य -29 सितंबर 2015
-पांचवा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य -1 दिसंबर 2015
- छठा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य -2 फरवरी 2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें