फाइनेंशियल वर्ष
2015-16 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया है। अब टैक्स प्लानिंग के लिए आपके पास
11 महीने रह गए हैं। टैक्स प्लानिंग में जितनी देरी करेगी, उतना ही ज्यादा आपकी जेब पर दबाव
बढ़ता जाएगा।
अगर अब तक टैक्स
प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं तो ELSS यानी इक्विटी
लिंक्ड सेविंग स्कीम्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसे टैक्स सेवर फंड भी
कहते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि काफी सोच-समझकर ही फंड का चुनाव करें। इंटरनेट आपको
बेहतर फंड चुनने में मदद कर सकता है।
कुछ टैक्स सेवर फंड :
-एक्सिस LT इक्विटी -ICICI प्रु
टैक्स प्लान
-फ्रैंकलिन इंडिया
टैक्सशील्ड -BNP पारिबा LT इक्विटी
-रिलायंस टैक्स सेवर
ELSS के फायदे:
-पिछले एक साल में ELSS फंड ने
औसतन 40% रिटर्न, जबकि पिछले तीन साल
में तकरीबन 20 % रिटर्न दिया
-दूसरे टैक्स सेविंग
इंस्ट्रूमेंट ने ELSS फंड के मुकाबले काफी कम रिटर्न दिए। मसलन,
PPF, EPF, NSC ने 8-9% ही रिटर्न दिए और ट्रेडिशनल
इंश्योरेंस प्लान से केवल 5-6% रिटर्न।
-ELSS में निवेश से टैक्स सेविंग के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन भी
-तीन साल के लॉक इन
पीरियड से भारी उतार-चढ़ाव की आशंका कम
ELSS में निवेश के जोखिम-
- मार्केट की चाल पर निर्भर, बाजार में भारी
उतार-चढ़ाव से नुकसान
की आशंका
टैक्स बचाने के लिए और कहां-कहां हैं इन्वेस्टमेंट के मौके, पढ़ें:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें