Davangere Sugar Company: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा

 Davangere Sugar Company: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा

Davangere Sugar Company: स्टॉक स्प्लिट की घोषणा


चीनी का कारोबार करने वाली कंपनी Davangere Sugar Company 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को एक रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट या सब-डिविजन करेगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर होंगे तो स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। हालांकि, शेयरों की संख्या भले ही बढ़ जाएगी, लेकिन शेयरों में लगा आपका कुल पैसा नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की बाजार कीमत घट जाती है। लेकिन, उन्हीं निवेशकों के शेयरों का विभाजन होगा, जिनके पास स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयर होंगे। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 19 अप्रैल को  कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 8 प्रतिशत बढ़कर 89 रु. 99 पैसे पर बंद हुए।



2 टिप्‍पणियां

  1. सर जी इसका मतलब अगर सोमवार को Davangare sugar company. का एक शेयर 87.90 रुपये पर ख़रीदता हूँ तो split. के बाद एक शेयर की कीमत करीबन 8-9 रुपये ही रह जाएगी ?

    जवाब देंहटाएं